रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में भयावाह स्थिति निर्मित है. पिछले 24 घंटों में 2 लाख 17 हजार 139 कोरोना संक्रमितों की संख्या भयभीत करती है. पिछले वर्ष से अबतक कोरोना काल की सबसे बड़ी संख्या है.

इसे भी पढ़ें:  दुर्ग में एक हफ्ते में घटा 16% कोरोना संक्रमण, एंटीजन के नतीजे और लॉकडाउन हुआ कारगर

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, देश में कोरोना संक्रमण के यह हालात और मरीजों की सुविधाओं में नाकामी से लेकर आमजनों की आवश्यकताओं तक केंद्र सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. 2020 मार्च-अप्रैल में कोरोना संक्रमण केंद्र सरकार की जिन लापरवाहियों की वजह से देशभर में फैला. उससे कोई सबक वर्तमान में नहीं लिए गए, जिससे हालात और भयावह हैं.

इसे भी पढ़ें: बृजमोहन अग्रवाल ने DRM से की बातचीत, कहा-रेलवे के पास 50 आइसोलेशन कोच, करें उपयोग

विश्वस्तर पर संक्रमित अमेरिका, इंग्लैंड, इटली, चीन जैसे देशों में कोरोना का संक्रमण 1,2,3 स्टेप पर आया, जिससे उन्होंने एतिहातन बचाव के उपाय किए. इसलिए वहां हालात काबू में है, लेकिन भारत में सत्ताधारी दल भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लापरवाहियों का खामियाजा आज देश फिर से भुगतने को मजबूर है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

इसे भी पढ़ें: कोरोना पर बिफरा विपक्ष, डी पुरंदेश्वरी ने दिए धरना प्रदर्शन के निर्देश, इस दिन की बनी रणनीति

दूसरी ओर संकट के इस काल में मोदी सरकार ने और स्पष्ट कर दिया है कि उसके लिए महत्वपूर्ण क्या है. देश कोरोना से जूझ रहा है. मोदी सरकार ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगाई हुई है.

इसे भी पढ़ें- इंसान के साथ इंसानियत भी मर गई: लाश चिता पर छोड़ गायब हो गया प्रशासनिक अमला, इंतजार में बैठे रहे परिजन 

घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य में केंद्र सरकार की कोई मदद नहीं, बाकी चुनावी राज्यों को छोड़कर समझा जा सकता है, हालात क्या होंगे?. प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बलबूते 15 दिन के भीतर हजारों की संख्या में ऑक्सीजन बेड तैयार किया. प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर संक्रमण और जनता को समस्या से निजात दिलाने जूझ रही है.

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: रायपुर में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत, इन्हें मिल सकती है छूट…

घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि रमन सिंह से लेकर विपक्षी भाजपायी कोरी बयानबाजी, झूठे और स्तरहीन बयानबाजी कर लोगों में भय पैदा कर राजनीति करने में लगी हुई है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें