बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से मास्टर चाबी जब्त की गई है, जिससे वे बाइक चोरी करते थे. तीनों चोर पुलिस की रडार पर थे, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए.

BIG BREAKING : यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 6 की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस को लगातार अलग-अलग जगह से बाइक चोरी होने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीन आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक को बेचने के फिराक में घूम रहे हैं.

नाइट कर्फ्यू में सन्नाटे का फायदाः मोबाइल दुकान में चोरी, 8 लाख के फोन ले गए चोर, पुलिस की गश्त की खुली पोल

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा, जिससे पता चला कि उनके पास मास्टर की है, जिससे वे अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 7 बाइक बरामद किया है. एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है.

पकड़े गए आरोपी पहले बाइक का चयन करते थे, फिर उसे मास्टर की से लॉक खोलते थे, इतना ही नहीं उसे धकेल कर थोड़ी दूर ले जाते थे और फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. सभी आरोपी सरकंडा क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपी किशन श्रीवास, दर्शन दास मानिकपुरी, राजा सूर्यवंशी को घेराबंदी कर पकड़ा है. वहीं नागेश ध्रुव फरार है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला