रायपुर. छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) प्रदेश में 12 नंवबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए दांव आजमा रहे 190 में से 187 के वित्तीय, आपराधिक और अन्य विवरणों का विश्लेषण किया है. पहले चरण में चुनावी समय में उतरे प्रत्याशियों के आय का ब्यौरा प्रस्तुत कर रहे हैं.

पहले चरण के चुनाव में दांव आजमा रहे 187 प्रत्याशियों में से 42 करोड़पति उम्मीदवार हैं. इनमें से 6 प्रत्याशियों के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, 11 प्रत्याशियों के पास 2 से 5 करोड़, 50 के पास 50 लाख से 2 करोड़, 50 के पास 10 लाख से 50 लाख और 70 प्रत्याशियों के पास 10 लाख से कम की संपत्ति है.

इसे भी पढ़िए : छग विधानसभा चुनाव : जानिए किस पार्टी ने उतारे हैं सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले प्रत्याशी

इस प्रत्याशी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति

सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के हैं, जिनके खैरागढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी देवव्रत सिंह के पास 119 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. इसके बाद कोंडागांव से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल मरकाम की बारी है, जिनके पास 11 करोड़ की अधिक संपत्ति है, तीसरे नंबर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह हैं, जिनके पास 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. कुल मिलाकर पहले चरण के चुनाव में 187 में से 42 प्रत्याशी करोड़पति हैं. इनमें 13-13 प्रत्याशी के साथ कांग्रेस और भाजपा बराबरी पर हैं.

संपत्ति एक करोड़ और देनदारी 41 करोड़ की

रहा सवाल देनदारी का तो 187 में से 103 (55%) देनदार हैं. सबसे ज्यादा देनदारी बस्तर से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी टंकेश्वर भारद्वाज की है, जिनकी संपत्ति को एक करोड़ से अधिक है, लेकिन देनदारी 41 करोड़ से अधिक की है. वहीं कांकेर से कांग्रेस के प्रत्याशी शिशुपाल सोरी और खुज्जी से जनता कांग्रेस के प्रत्याशी जनरैल सिंह भाटिया की एक करोड़ से अधिक की देनदारी है. वहीं सबसे अधिक आय घोषित करने वाले प्रत्याशी में सीएम डॉ रमन सिंह 59 लाख पलस के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर 48 लाख प्लस के साथ जनता कांग्रेस के प्रत्याशी देवव्रत सिंह दूसरे और तीसरे स्थान पर 16 लाख से अधिक पेंशन पाने वाले राजनांदगांव से स्वतंत्र प्रत्याशी कैलाश श्रीवास्तव हैं.

करोड़ रुपए से ज्यादा आय फिर विवरण जमा नहीं

वहीं पहले चरण के चुनाव में उतरे 187 उम्मीदवारों में से 117 ने अपना आयकर विवरण नहीं घोषित किया है, जिनमें जाना-पहचाना नाम कोंटा से कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा का है, जिनकी आय एक करोड़ से अधिक है, लेकिन आयकर विवरण घोषित नहीं किया है. इनके बाद खुज्जी से भाजपा विधायक हिरेंद्र कमार साहू का नाम आता है, जिनकी भी आय एक करोड़ से अधिक है, लेकिन आयकर विवरण घोषित नहीं किया है.