छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कई परिवार को तबाह कर दिया है. एक साथ कई परिवार हंसते-खेलते कोरोना के काल में समा गए. राज्य में कोरोना संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से उफान मार रहा है. छत्तीसगढ़ हालात बद से बदतर हो गए हैं.

बालोद। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के घातक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के खप्पड़वाड़ा गांव में 5 दिनों के अंदर डॉक्टर एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया. पति-पत्नी और बेटे की कोरोना से मौत हो गई.

डॉक्टर का परिवार हुआ तबाह

60 वर्षीय डॉ. कौशल देशमुख प्राथमिक स्वा. केंद्र सिरसिदा में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 में कार्यरत थे. उनकी पत्नी सावित्री देशमुख की उम्र 56 वर्ष थी. डॉक्टर के बेटे डॉ. सुनील देशमुख खप्परवाड़ा उम्र 36 वर्ष था. इस तरह एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है. जिससे पूरा गांव सहम गया है. 10 अप्रैल को परिवार में दंपति और उनके एक बेटे की 13 अप्रैल को कोरोना से जान चली गई.

इसे भी पढ़ें- आज से जिले में लगा पूर्ण लॉकडाउन, हालात का जायजा लेने एक साथ निकले कलेक्टर-एसपी 

बालोद में 2 हजार 749 सक्रिय मरीज

बता दें कि बालोद जिले में कल 244 कोरोना मरीज सामने आए थे. कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है. जिले में अब तक 115 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 13 हजार 626 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि जिले में 2 हजार 749 सक्रिय मरीज है.

इसे भी पढ़ें- बेशर्म लोगों को बेशरम के पौधे भेंटकर बेशर्मी का अहसास करा रही पुलिस

छग में 1 लाख अधिक सक्रिय केस

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 15 हजार 121 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 109 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं 4 हजार 139 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख 9 हजार 139 है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें