रायपुर। बीजापुर में एक तरफ नक्सलियों ने जवान को रिहा किया, दूसरी ओर तीन महिलाओं का अपहरण भी कर लिया है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (मितानिन) के साथ दो अन्य महिलाओं को नक्सली उठा ले गए हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना हो गई और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को इसकी जानकारी तक नहीं है.
इसे भी पढ़ें- #HAPPYDAY: जवान राकेश्वर को छोड़ने के बाद की तस्वीरें-VIDEO, पत्नी ने जाहिर की खुशी, मां ने किया भगवान का शुक्रिया…
सूबे के गृहमंत्री को जानकारी नहीं
शुक्रवार दोपहर को पत्रकारों के द्वारा पूछे गए महिलाओं के अपहरण के सवाल के जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुझ तक ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है, मैं अधिकारियों से बात करता हूँ. बीजापुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मितानिन सहित तीन महिलाओं को कुछ लोग उठा ले गए हैं.
इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: ‘लाल आतंक’ के कब्जे से आजाद हुआ जम्मू का ‘लाल’, बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने 5 दिन तक बना रखा था बंधक
मितानिन समेत 3 महिलाओं का अपहरण
जबकि खबर यही है कि गुरूवार रात 1 बजे नक्सली बंधक बनाकर महिलाओं को ले गए हैं. अपहृत मितानिन का नाम शारदा है, जो कि कमकानार की रहने वाली हैं. जनकारी के मुताबिक, मितानिन शारदा ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का कार्य कर रही थी. नक्सलियों ने कोरोना टीका लगवाने के लिए उन्हें मना किया था.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: कलेक्टर साहब! अभी ‘जिंदा’ हैं, तो जी लेने दो, थोड़ा सा ‘जाम’ भी पी लेने दो
ASP-CMHO ने की मितानिन के अपहरण की पुष्टि
हालांकि बीजापुर एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने एक महिला को लेकर जाने की पुष्टि की है. बाकी दो अन्य की जानकारी नहीं है. सीएमएचओ डॉ पुजारी ने इस बात की है पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने महिलाओं का अपहरण किया है.
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: जवान को रिहा करने के बाद नक्सलियों की करतूत, देर रात मितानिन समेत तीन महिलाओं का किया अपहरण
कल जवान की हुई है रिहाई
बता दें कि बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में 3 अप्रैल को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर निवासी कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने अपने कब्जे में ले लिया था. नक्सलियों ने गुरुवार को जन अदालत लगाकर जवान राकेश्वर सिंह मिन्हास को रिहा किया था. जवान के रिहा होने के बाद फोर्स ने राहत की सांस ली थी.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें