असम। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों असम दौरे पर है. असम में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी के तहत सीएम भूपेश बघेल ने असम के धरमपुर विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सीएम ने जनता से कहा कि भाजपा के बहकावे में मत आना. बीजेपी ठगने का काम कर रही है.

देखें वीडियो-

 

इसे भी पढ़ें: असम में निश्चित तौर पर बनेगी कांग्रेस की सरकार- सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश यहीं नहीं ठहरे बीजेपी पर ताबड़तोड़ बरसते रहे. सीएम ने कहा कि भाजपा ने 5 साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया. आप यह जानिए इस बार सरकार कांग्रेस की बन रही है. असम में मुख्यमंत्री ‘भूमि पुत्र’ होगा. हमने वादा नहीं 5 गारंटी की बात कही है. सत्ता में आते ही उसे पूरा करेंगे. सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि असम में भाजपा के लिए 100+ सीट का दावा भी अमित शाह जी ओवरसाइट का नतीजा है. कांग्रेस गठबंधन 100+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रहा है.

 

इसे भी पढ़ें: असम की जनता ने सरकार के खिलाफ की बंपर वोटिंग, BJP के धन, बल को ठुकरा दिया-विकास उपाध्याय

27 मार्च को सीएम ने किया था बीजेपी पर अटैक

इसके पहले 27 मार्च को सीएम भूपेश ने बीजेपी पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि यह अंग्रेजों के मानने वाले लोग हैं, सांप्रदायिकता फैलाना इनका काम है. असम में जब सरकार है बीजेपी की, तो बताना चाहिए कि आपने 5 साल में किया क्या है. केवल अजमल का भय दिखा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: क्या असम के बाद उत्तरप्रदेश चुनाव अभियान का नेतृत्व करेगी टीम भूपेश ?

असम में कांग्रेस की सरकार बनेगी

सीएम भूपेश ने कहा कि असम में हमारे सभी साथी काम कर रहे हैं. जो रुझान मिल रहे हैं, निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनेगी. यह बात असम में आज हो रहे मतदान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही. वहीं बांग्लादेश के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि यह सबसे तेज गेंदबाज है, सबसे तेज फेंकते हैं. विदेश में जाकर इस प्रकार की बातें कहना हास्यास्पद है.

केंद्र सरकार हाथ में हाथ धरे बैठी

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को सेंट्रल सिविल एवियशन मिनिस्टर ओने-पौने दाम में केवल बेच रहे हैं. इसके पहले भी सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल लोगों को ठगने का काम कर रही है. देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन केंद्र सरकार हाथ में हाथ धरे बैठी है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें