दुर्ग। कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार टीकाकरण अभियान चला रही है. इस अभियान के जरिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन सुविधा आज से दुर्ग जिले में शुरु हो गई है. ट्विनसिटी के इकलौते मॉल जुनवानी स्थित सूर्या मॉल में सीनियर सिटीजंस के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. बुजुर्ग नागरिक अपनी कार में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवा रहे हैं. आधे घंटे कार में ही वैक्सीन लगने के बाद उन्हें रेस्ट करना होता है. उनके साथ मेडिकल टीम मौजूद रहती है. आधे घंटे के ऑब्जरवेशन के बाद सब कुछ सामान्य रहने पर घर जाने की अनुमति दे दी जाती है.

इस सुविधा से वरिष्ठ नागरिकों को काफी सुकून पहुँचा है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही रेस्ट होने की वजह से यह मुहिम बुजुर्गों के लिए खासी उपयोगी हो रही है. आज 80 वर्ष की आयु से भी अधिक के बुजुर्ग वैक्सीनेशन के लिए आए. इनमें से कई ऐसे थे, जिन्हें चलने फिरने में समस्या थी.

इसे भी पढ़ें- कपड़े की आड़ में जहरीले सैनिटाइजर का कारोबार: सैंपल जांच में मिला मिथाइल अल्कोहल

उन्होंने बताया कि इसी वजह से अब तक टीका लगाने का निर्णय रोक कर रखा था. परिजनों ने भी कहा कि घर के बुजुर्गों की वैक्सीनेशन की चिंता इस सहज सुविधा से आज दूर हो गई. इसके लिए जगह भिलाई के सूर्या शॉपिंग मॉल की पार्किंग को चुना गया है. यह पर्याप्त छायादार सुकून से भरी जगह है.

सुविधा शुरु होने के पहले दिन विधायक देवेंद्र यादव, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी भी मौजूद थे. विधायक और कलेक्टर ने वरिष्ठ नागरिकों से फीडबैक भी लिया. वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि यह सुविधा बहुत अच्छी लगी. प्रशासन का यह नवाचार बहुत अच्छा लगा, क्योंकि गर्मी बहुत अधिक है.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: हाईकोर्ट के दखल के बाद छत्तीसगढ़ में 18 का टीकाकरण फिलहाल स्थगित, स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश… 

इसलिए वैक्सीनेशन सेंटर में देर तक रुकना कठिन था. इसके साथ ही गाड़ी में ही बैठे बैठे यह सुविधा उपलब्ध होने से हमारी बड़ी चिंता दूर हुई. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी हम बहुत चिंतित थे, क्योंकि गाड़ी में ही बहुत थोड़े समय में वैक्सीनेशन हो गया. इसलिए हमारी चिंता पूरी तरह से दूर हो गई है.

सूर्या शॉपिंग मॉल में यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में भिलाई नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. कल शाम को ही वरिष्ठ नागरिकों के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी सूचना दे दी गई थी. इसके अलावा प्रेस के माध्यम से, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को इस संबंध में सूचित किया गया.

आज सुबह से ही बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक सूर्या मॉल पहुंचे और वैक्सीनेशन का लाभ ले रहे हैं. यह मुहिम पहले ही दिन बहुत सफल होते दिख रही है. सुबह वैक्सीनेशन सेशन के आरंभ होने के 3 घंटे के भीतर ही 60 से अधिक वरिष्ठ नागरिक वैक्सीनेशन करा चुके हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack