रायपुर। इंडिगो फ्लाइट प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट यात्रियों के लगेज को दिल्ली में ही छोड़कर आ गई. इससे अब यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश से पानी-पानी हुआ एयरपोर्ट: फ्लाइट पकड़ने यात्रियों को करनी पड़ी ट्रैक्टर की सवारी, VIDEO सोशल मीडिया पर VIRAL

इंडिगो की लापरवाही को लेकर LALLURAM.COM से एक परेशान यात्री ने बातचीत की. उसने बताया कि इंडिगो की लापरवाही के कारण 15-20 यात्रियों का लगेज दिल्ली में ही छोड़ दिया गया है. कई लोगों को जल्दबाजी में जाना था, लेकिन अब लगेज के बिना यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

LALLURAM.COM

पायलट ने फ्लाइट में भोजपुरी में दिया निर्देश, पैसेंजर्स सुनकर हुए हैरान

यात्री ने बताया कि इस मसले पर इंडिगो प्रबंधन से बातचीत करने के लिए गए, लेकिन मौके पर कोई जिम्मेदार नहीं मिला. अब बिना लगेज के लोग परेशान हैं. लंबे समय से इंडिगो की लापरवाही को लेकर एयरपोर्ट पर ही बैठे हैं.  इंडिगो की नाकामी को लेकर यात्री प्रबंधन को कोस रहे हैं.

जब लखनऊ की फ्लाइट में अखिलेश से मिलीं प्रियंका गांधी…

LALLURAM.COM से एक परेशान यात्री ने बताया कि इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E 6187 से सभी यात्री आए हैं, जो दिल्ली से बैंगलोर औऱ रायपुर पहुंचे हैं. इंडिगो प्रबंधन की लापरवाही की वजह से एयरपोर्ट में यात्री में नाराजगी देखने को मिल रही है.

VIDEO- उड़ते फ्लाइट से गिरे यात्री: विमान में बैठने की नहीं मिली जगह, बस की तरह प्लेन में लटक गए यात्री, आसमान से गिरने से मौत

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus