बिलासपुर। आईजी रतनलाल डांगी पुलिस के कार्यों में कसावट लाने रेंज के सभी जिलों का भ्रमण जुलाई के पहले सप्ताह से करेंगे. वे प्रत्येक महीने जिले के एक से दो थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने जाएंगे. इस दौरान वो आम लोगों के द्वारा की गई शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई है, इस सबंधं में पूछताछ करेंगे. साथ ही स्थानीय लोगों से पुलिस कि कार्यप्रणाली का सामान्य फीडबैक लेंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों से भी पुलिस के कार्यों को बेहतर करने के लिए चर्चा एवं सुझाव लेंगे.

इसे भी पढ़े- बीएसयूपी मकान आबंटन में भारी गड़बड़ी, मंत्री डहरिया ने दिए जांच के आदेश 

इसके अलावा आईजी रतनलाल डांगी थाना परिसर का रखरखाव, स्टाफ का टर्न आउट देखने के साथ ही उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुनेंगे. थानों के जब्ती माल का रख रखाव, पुलिस रिकॉर्ड का रख रखाव-वीसीएनबी, गुंडा बदमाश चैकिंग रजिस्टर, फैना रजिस्टर, मुलाहिजा रजिस्टर, मर्ग रजिस्टर, माल खाने का भौतिक सत्यापन विशेषकर कीमती जेवरात, ग्राम भ्रमण रजिस्टर इत्यादि का अवलोकन करेंगे. लंबित अपराधों/चालानों का समीक्षा किया जाएगा. साथ ही लंबे से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए,स्थायी वारंटियों को पकड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा करेंगे.

इसे भी पढ़े- महतारी दुलार योजना में भर्ती प्रक्रिया धीमी, बेसहारा बच्चों का होगा नुकसान 

इसे भी पढ़े- स्मार्ट सिटी पर सियासत : बृजमोहन बोले- पैसा खाने का बना अड्डा, महापौर ढेबर का पलटवार, एक जगह बताए जहां काम नहीं हुआ

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22