राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 10 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई है. जिस कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति निर्मित हो गई. एक साथ बढ़ी भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है. जबकि लॉकडाउन संक्रमण से बचाने के लिए लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : दो डोज लेने के बाद भी एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप 

इधर लॉकडाउन और मजबूरी का फायदा दुकानदार उठा रहे हैं. एक सप्ताह के लिए राशन इकठ्ठा करने घर से निकले लोगों को महंगे दाम में सामानों की खरीदी करनी पड़ रही है. क्योंकि व्यापारी सभी जरूरी चीजों को अधिक रेट पर बेच रहे हैं. मजबूरी में लोग खरीदी भी कर रहे हैं. वरना उन्हें लॉकडाउन के दौरान सामान नहीं मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: कलेक्टर साहब! अभी ‘जिंदा’ हैं, तो जी लेने दो, थोड़ा सा ‘जाम’ भी पी लेने दो

भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति

अपने-अपने घर के लिए सामान खरीदने पूरा शहर बाजार में आ गया है. जिससे बाजारों में अचानक भीड़ कई गुना बढ़ गई है. लोगों के एक साथ बाहर निकलने की वजह से न केवल भीड़ इकठ्ठा हुआ, बल्कि सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. इस कारण आवाजाही में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आलू, प्याज और सब्जी के बढ़े दाम

व्यापारियों ने बड़ी संख्या में बढ़ी भीड़ को देखते हुए खाद्यान्न सहित अन्य वस्तुओं के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है. सभी आवश्यक वस्तुओं को दो-तीन गुने दाम पर बेचकर मुनाफाखोरी की जा रही है. बाजार में आलू, प्याज और सब्जी के दाम तक बढ़ा दी गई है. गंजमंडी में भी लोग 10 दिनों के लिए सब्जियां खरीदकर स्टॉक करते नजर आए.

बाजारों में त्यौहार जैसा नजारा

लॉकडाउन शुरू होने से पहले राजनांदगांव के बाजारों में त्यौहार जैसा नजारा दिखा. शहर के गोलबाजार, जुनी हटरी, गुड़ाखू लाइन में दूसरे दिन भी जमकर भीड़ रही. इस दौरान कई दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के भी सामान बेचते खरीदते नज़र आए. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन किए जाने से बाजार में भीड़ उमड़ गई है. ऐसे में कोरोना ज्यादा घातक साबित हो सकता है. बता दें कि राजनांदगांव जिले में 10 अप्रैल शनिवार दोपहर 12 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें