सत्या राजपूत, रायपुर। कोरोनाकाल में शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक स्कूल बंद करने का निर्देश जारी किया है. इसके बावजूद भवंस प्राइवेट स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. यह निजी स्कूल खुलेआम शासन-प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा है. भवंस प्राइवेट स्कूल 5 अप्रैल से सभी कक्षा खोलने का पालकों को लगातार मैसेज भेज रहा है. कोरोनाकाल में स्कूल खुलने का मैसेज पाकर परिजन भी चौक गए हैं. इस मैसेज से पालकों को अपने बच्चों को लेकर चिंता बढ़ गई है.

कोरोना संक्रमण में लोग हलाकान-परेशान है. सभी को संक्रमण का खौफ है. प्रशासन ने स्कूल, कालेज, रैली, जुलुस और सार्वजनिक कार्यक्रम में पूरी तरह से रोक लगा दी है. लेकिन राजधानी के भंवस स्कूल पैसे कमाने की होड़ में शासन-प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा है. इस निजी स्कूल को सरकार का आदेश से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

5 अप्रैल सभी कक्षा के नए सत्र में स्कूल खुलने का मैसेज

सभी प्राइवेट स्कूल शिक्षा विभाग का नियंत्रण में होता है. प्रशासन और विभाग के आदेशों का प्रालन करना अनिवार्य होता है, लेकिन इस स्कूल का हौसल इतना बुलंद है कि शिक्षा विभाग के आदेशों को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए पालकों को स्कूल खुलने का मैसेज भेज कर उनकी नींद उड़ा दी है. स्कूल शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश में स्कूल बंद कर दिया बावजूद भवंस स्कूल 5 अप्रैल सभी कक्षा के नए सत्र में स्कूल खुलने का मैसेज पालकों को भेज रहे हैं.

पालकों में भारी आक्रोश

नाम नहीं बताने के शर्त में पालकों ने बताया कि भवंस स्कूल में हमारे बच्चे पढ़ रहे हैं. स्कूल से मैसेज आया है कि 5 अप्रेल से सभी कक्षा के स्कूल खोला जा रहा है. इसका हम विरोध करते है. अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे. सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश में स्कूल बंद किया है. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग को मनमानी करने वाले स्कूल पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकी बच्चे की जान से खिलवाड़ ना हो.

प्राचार्य ने नहीं दिया जवाब, कहा जिनको आपत्ति है मेरे पास आए 

भवंस स्कूल के प्राचार्य ने इस मुद्दे पर कहा कि जिन पालकों की शिकायत है, उनको मेरे पास भेज दो. मैं देख लूंगा कह कर फोन काट दिया.

आदेश का उल्लंघन पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई 

जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बांजारे ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्कूल बंद कर दिया गया है, अगर कोई भी स्कूल आदेश का उल्लंघन करता है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा स्कूल खोलने का मैसेज पालकों को क्यों भेजा जा रहा है. स्कूल से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. जवाब सही नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पाये गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : भारत में मिले 46 हजार से ज्यादा नए मरीज, 212 की मौत…

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी