सत्यपाल सिंह राजपूत. गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू किया गया. लेकिन आज तक प्रदेश में निर्धारित सीट शत प्रतिशत भर्ती नहीं हुआ है, इस साल आवेदन करने के पहले दिन राजधानी में खाता भी नहीं खुला है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है भर्ती प्रक्रिया में शिक्षा विभाग कितना पसीना बहा रहा है.

रायपुर जिला के जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारे ने कहा कि ये भर्ती प्रक्रिया हर साल होता है, इस साल पहले दिन एडमिशन पोर्टल शाम को खुला है, एक आवेदन नहीं आया है आज का कितना आवेदन है वो कल पता चल पाएगा, तो वहीं कहा कि प्रचार प्रसार प्रेस एवं मीडिया के खबरों से हो रहा है.

पहले चरण में भर्ती की यह प्रक्रिया

1 फरवरी से 15 जून तक पहले चरण निर्धारित किया गया है, जिसमें स्कूल पंजीयन एवं जिला शिक्षा अधिकारी सत्यापन 1 फरवरी से 20 मार्च तक रखा गया है. फिर 22 मार्च से 22 अप्रैल तक छात्र पंजीयन और आवेदन, 7 मई से 20 मई तक नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच की जाएगी. प्रथम लाटरी आबंटन 24 मई से 28 मई तक किया जाएगा, स्कूलों में दाखिला 29 मई से 15 जून तक होगा.

दूसरे चरण में यह काम

आरटीई के तहत प्रवेश के लिए दूसरा चरण 17 जून से 20 जुलाई तक निर्धारित किया गया है, जिसमें छात्र पंजीयन यानी आवेदन 17 से 26 जून तक, 28 जून से 30 जुलाई तक नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच, फाइनल लाटरी एवं आबंटन 5 जुलाई से 9 जुलाई तक और स्कूल में प्रवेश 20 जुलाई तक कर लिया जाएगा.

लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि कोरोना कॉल के मद्दे नजर पुन: विचार ऩए दिशा निर्देश सीघ्र जारी किए जांएगें.