गरियाबंद। फिंगेश्वर विकासखंड मुख्यालय में संचालित फणीकेश्वर नाथ सरकारी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है. छात्रों ने प्रबंधन की लापरवाही के कारण कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया है. नशे की हालत में छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किए जाने से भी छात्र-छात्राएं नाराज हैं.

कॉलेज में रिश्वत और शराबखोरी: नशे में धुत होकर छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार, आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय में जड़ा ताला 

कॉलेज प्रबंधन ने भूगोल प्रॉक्टिकल में नंबर देने के लिए 1000 लेने के साथ ही फणीकेश्वर नाथ महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं को लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर के स्थानान्तरण को लेकर विरोध कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रवेश द्वार में ताला जड़कर धूप में बैठे हैं.

30 लाख की चोरी का खुलासा: 7 लोगों ने मिलकर डाला था डाका, शराब की बोतलों ने खोले राज, 3 आरोपी गिरफ्तार और 4 अब भी फरार

फणीकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डी. संजय यादव (भूगोल) द्वारा लगातार विद्यार्थियों से दुर्व्यवहार और प्रायोगिक परीक्षाओं में अतिरिक्त शुल्क के लिए दबाव बनाया जाता है. इसके अलावा अन्य विषय निम्न हैं.

IP क्लब पर गिरी गाज: आबकारी विभाग ने उठाया सख्त कदम, लापरवाह क्लब का लाइसेंस किया निलंबित, देर रात तक परोसी गई थी शराब

  • महाविद्यालयीन छात्राओं से अनुचित शब्दों का प्रयोग और दुर्व्यवहार
  • महाविद्यालय में मद्यपान / मांस मंदिरा का सेवन
  • विद्यार्थियों से रिश्वतखोरी, महाविद्यालय के विद्यार्थीयों से प्रवेश के लिए किया गया
  • महाविद्यालय में नवीन प्रवेश के लिए विद्यार्थियों से अधिक राशि की मांग
  • भूगोल प्रायोगिक नंबर देने के लिए प्रति विद्यार्थियों से 1000 लिया गया है
  • महाविद्यालय में विलंब से आना
  • सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय यादव का जल्द से जल्द स्थानांतरण कराया जाए.
  • इनके स्थान पर आदर्श प्राध्यापक की नियुक्ति किया जाए

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला