सुरेन्द्र जैन, धरसीवां। धरसीवां के कूंरा नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बकरी को आवारा कुत्तों ने क्या काटा गुस्से में बकरी मालिक ने उसके शव में जहर डाल दिया. जहर डालने के बाद आवारा कुत्तों की जगह उस शव को एक पालतू कुत्ते ने खा लिया. इससे पालतू कुत्ते की मौत हो गई. अब पालतू कुत्ते के मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने बकरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आक्रोश में उठाया कदम हुआ घातक

कहते है आक्रोश में कभी कोई गलत कदम नही उठाना चाहिए इस घटना ने भी यही सबक दिया है कि आक्रोश में उठाया कदम हमेशा घातक होता है. कूंरा निवासी पवन यादव की एक प्यारी सी बकरी को कुछ आवारा कुत्तों ने काट लिया था. इससे उस बकरी की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित बकरी मालिक पवन ने अपनी बकरी का शव पर जहर छिड़क दिया, ताकि आवारा कुत्ते आकर बकरी को खाएं और वह भी बकरी की तरह मर जाएं, लेकिन ऐसा हुआ नही आवारा कुत्तों की जगह उस जहर डले बकरी के शव को मोहल्ले के ही वीरेंद्र सिंह चौहान का पालतू कुत्ता खाने आ गया और बकरी का शव को खाते ही उस पालतू कुत्ते की मौत हो गई.

मामला किया दर्ज

टीआई नरेंद्र बंछोर ने बताया कि पालतू कुत्ता के मालिक वीरेंद्र चैहान की रिपोर्ट पर बकरी मालिक पवन यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पालतू कुत्ता का शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पाये गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : भारत में मिले 46 हजार से ज्यादा नए मरीज, 212 की मौत…

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी