रायपुर. छत्तीसगढ़ में बाघ की खाल और तेंदुए की खाल की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. चंद दिनों पहले ही बाघ की खाल के साथ टीआई समेत 8-9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं अब सुकमा से तेंदुए की खाल की तस्करी का मामला सामने आया है.

तेंदुए की खाल तस्करी करने के मामले में पुलिस ने अभी 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस मामले में अभी दो आरोपी फरार बताएं जा रहे है. पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विस्तृत पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

सुकमा एसपी एसपी केएल ध्रुव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर आरोपियों पकड़ा गया है. मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. (जब मंडप से भागी दुल्हन) जरूर पढ़े ये खबर

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए एक आरोपी का नाम विजय कुमार बघेल पिता चीरंगा राम बघेल (26) निवासी राजामुंद्रा बोरगापारा है. वहीं एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन पुलिस की टीम उससे पूछताछ के बाद ही नाम का खुलासा करने की बात कह रही है.

जरूर पढ़े ये खबरः Chhattisgarh: “Will Convene with Company Operators and Freight Services”: Md. Akbar on strike of Cement transport chain

CG-आरक्षक का था अवैध सबंध, पत्नी की शिकायत पर निष्कासन की अनुशंसा

Posted by Lallu Ram on Friday, 19 March 2021