रायपुर. भारतनेट परियोजना फेस 2 अंतर्गत ग्राम पंचायतों में ब्राड बैंड कनेक्शन का मामला सदन में उठा. बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने ये मामला उठाया.

चंद्राकर ने कहा कि जवाब में मुझे अग्रिमेंट की कापी अंग्रेज़ी में दी गई है. मुझे अंग्रेज़ी नहीं आती. ऐसे में हिंदी में जवाब आने तक इस प्रश्न को आगे बढ़ा दिया जाए.

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा

एग्रिमेंट अंग्रेज़ी में ही हुआ है, इसलिए उसकी कापी अंग्रेज़ी में ही दी गई है.

मंत्री अमरजीत भगत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि

first time Ajay Chandrakar is Depressed .

इसके बाद सदन में ठहांके लगे जब कांग्रेस विधायक अरुण बोरा ने कहा

स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल में इन्हें भेजना चाहिए.

भारतनेट परियोजना फेस – 2 अंतर्गत ग्राम पंचायतों में ब्रॉड बेंड कनेक्शन का सवाल अजय चंद्राकर ने पूछा – भारतनेट योजना के तहत ब्रॉड देरी क्यों हुई ?

जाने क्या कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय पूरा नहीं होने के अनेक कारण है. जिस समय लाइन बिछाना है तब रेलवे, फॉरेस्ट और ग्राम पंचायतों से अनुमति लेनी पड़ती है. इसलिए देरी हुई. फारेस्ट में ROW देरी से मिल रही है. रेलवे से भी अनुमति मिलने में देरी हो रही है. एक साल में कार्य पूरा होना था और काम नहीं होने पर पेनाल्टी लगायी जाती है हमने नोटिस जारी किया और भुगतान रोका गया जिसके बाद काम तेज गति से चल रहा है.