स्पोर्ट्स डेस्क- IPL सीजन-14 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. जहां राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की और दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स ये मुकाबला जीत लेगी, लेकिन क्रिस मोरिस ने आखिरी आखिरी में मैच पलट दिया और कैगिसो रबादा और टॉम करन जैसे गेंदबाजों की गेंद पर लंबे लंबे शॉट्स लगाकर मैच निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें:  IPL 2021: आखिर विराट कोहली को मैच रेफरी ने क्यों लगाई फटकार, जानिए वजह…

पंत ने लगाया अर्धशतक, बाकी रहे फेल

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रिषभ पंत ने 32 गेंद में 51 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में पंत ने 9 चौके लगाए, टीम के लिए मुश्किल घड़ी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रन आउट हो गए. हलांकि इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

इसे भी पढ़ें:  IPL सीजन-14: रॉयल चैलेंजर्स ने फिर किया कमाल, अब सनराइजर्स को 6 रन से हराया, ये रहे मैच के हीरो

शिखर धवन ने बनाए इतने रन

पृथ्वी शॉ ने जहां 2 रन बनाए, शिखर धवन ने 9 रन बनाए. अजिंक्या रहाणे ने 8 रन बनाए, मार्कस स्टोइनिस अपना खाता भी नहीं खोल सके. ललित यादव को इस मैच में मौका मिला था, मौका भी था खुद को साबित करने का, लेकिन 24 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए. पारी में 3 चौके लगाए, टॉम करन ने 16 गेंद में 21 रन बनाए, क्रिस वोक्स 11 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

इसे भी पढ़ें- ICC ODI Rankings : पाकिस्तान के बाबर आजम बने नंबर-1 बल्लेबाज, कोहली को छोड़ा पीछे, जानिए अन्य खिलाड़ियों की रैकिंग

राजस्थान रॉयल की गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 15 रन खर्च करते हुए 3 विकेट निकाले, क्रिस मॉरिस ने 3 ओवर में 27 रन खर्च किए एक विकेट हासिल किया. मुस्ताफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 29 रन खर्च किए. 2 विकेट निकाले. रियान पराग ने 2 ओवर में 16 रन खर्च किए कोई विकेट हासिल नहीं किया. राहुल तेवतिया ने 3 ओवर में 27 रन लुटाए.

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की बात करें तो जोश बटलर ने 2 रन हासिल किए. 7 गेंद का सामना किया, मनन वोहरा ने 9 रन बनाए. संजू सैमसन भी इस मुकाबले में 4 रन बना सके. इन्हें रबादा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, शिवम दुबे ने 2 रन बनाए. डेविड मिलर ने 43 गेंद में 62 रन की पारी खेली, पारी में 7 चौका और 2 सिक्सर लगाया. रियान पराग 2 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल तेवतिया ने 19 रन बनाए। आखिरी में क्रिस मॉरिस ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मैच निकाल दिया. क्रिस मॉरिस ने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर मैच निकाल दिया क्रिस मॉरिस ने 4 सिक्सर लगाए.

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से क्रिस वोक्स ने 4 ओवर में 22 रन खर्च किए 2 विकेट निकाले. आवेश खान ने 4 ओवर में 32 रन लुटाए 3 विकेट निकाले. मार्कस स्टोइनिस महंगे साबित हुए एक ओवर में 15 रन लुटाए. कैगिसो रबादा ने 4 ओवर में 30 रन खर्च किए और 2 विकेट निकाले. मैच में आखिरी ओवर टॉम करन ने किया जहां टॉम करन ने 3.4 ओवर में 35 रन लुटाए. पारी में 2 चौका और 2 सिक्सर लगाए.

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन 

  1. शिवम दुबे
  2. मनन वोहरा
  3. संजू सैमसन (कप्तान)
  4. राहुल तेवतिया
  5. जोस बटलर
  6. डेविड मिलर
  7. रियान पराग
  8. क्रिस मॉरिस
  9. जयदेव उनादकट
  10. मुस्ताफिजुर रहमान
  11. चेतन सकारिया

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

  1. पृथ्वी शॉ
  2. शिखर धवन
  3. अजिंक्य रहाणे
  4. ऋषभ पंत (कप्तान)
  5. मार्कस स्टोइनिस
  6. ललित यादव
  7. क्रिस वोक्स
  8. आर अश्विन
  9. कैगिसो रबाडा
  10. अवेश खान
  11. टॉम कुरेन

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें