जांजगीर-चांपा। कोरोना ने पूरी दुनिया के लोगों की जिंदगी में उथल-पुथल मचा रखी है. ऐसे में इस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है, लेकिन तमाम जागरूक अभियानों के बावजूद कई लोग कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने से हिचक रहे हैं. आलम ये है कि अब भी कई लोग कोरोना टीका न लगवाने के लिए कई तरकीब निकाल रहे हैं. ऐसे में वैक्सीनेशन की अहमियत समझाने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ रही है. हाल ही में गरियाबंद से एक VIDEO वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जमकर ड्राम करते नजर आ रहा है.

इंसानियत की मिसाल : बेसहारा वृद्ध महिला की मौत, सरपंच के साथ गांव वालों ने दिया कंधा

दरअसल, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी ऐसी स्थिति है, जांजगीर में एक व्यक्ति ने वैक्सीन से बचने के लिए तमाम जतन किए, फिर परिजनों की सहमति से ग्राम सचिव उसे किसी तरह गोद में लेकर टीकाकरण सेंटर जाने लगा तो रास्ते में बच्चों की तरह मचलते, गाने लगा, ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां.’ अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक शिविर का आयोजन मलखरोड़ा प्रखंड की ग्राम पंचायत भंता में किया गया था. जहां टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को टीका लगाने का काम चल रहा था, लेकिन सुखीराम खड़िया टीका लगवाने को तैयार नहीं था, फिर पंचायत सचिव ने शख्स को गोद में उठाकर ले गया.

मोहब्बत में रिश्ते का कत्ल : प्रेमी को पाने के लिए बहू ने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, पति की भी करने वाली थी हत्या, तभी.

इस दौरान शख्स बच्चों की तरह मचलते, गाते और रोते दिखा. शख्स कहने लगा.. बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां..इस दौरान किसी ने VIDEO भी बना लिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

READ MORE: Property-Water Tax To Be Exempted At National Lok Adalat

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला