रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट प्रस्तुत किया. बजट में उन्होंने गाँव, किसान, कला-संस्कृति, युवा को केंद्र में रखा है. मुख्यमंत्री के बजट को लेकर राज्य भर में चर्चा है. सभी अपने-अपने हिसाब से बजट का आंकलन कर रहे हैं. लेकिन इस चर्चा के बीच में आज जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही है वह है भूपेश बघेल का जैकेट. दरअसल मुख्यमंत्री आज बजट पेश करने खास किस्म के जैकेट पहन कर विधानसभा में आए थे.

मुख्यमंत्री के इस जैकेट का रंग, कपड़ा सामान्यतः अन्य जैकेटों से भिन्न था. लिहाजा नेताओं से लेकर पत्रकारों और अधिकारी सीएम के जैकेट से प्रभावित दिखें, चर्चा करते हैं. कई लोगों ने मुख्यमंत्री से जैकेट के बारे में पूछ लिया.

आखिर मुख्यमंत्री का ये जैकेट चर्चा में क्यों है ? ऐसी क्या खास बात इस जैकेट में है इसके बारे में बताते हैं. सीएम का यह जैकेट छत्तीसगढ़ में इस्तेमाल किए जाने वाले सूती के गमछे से बना है. यह गमछा लाल रंग के सूती धागे से बनता है. इसमें सफेद रंग के सूती धागा का इस्तेमाल भी एक पट्टी की तौर होता है. यह पूरी तरह से हाथ से बना होता है. इसे बुनकर लोग बनाते थे हैं. छत्तीसगढ़ में इसे छत्तीसगढ़िया गमछा भी कहा जाता है. लेकिन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़िया गमछे का जैकेट के रूप में प्रयोग कर कमाल कर दिया है. कहा जा सकता है कि यह और भी लाजवाब हो गया है. हालांकि कुछ लोग इसे नारंगी रंग का बता रहे हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि नारंगी नहीं बल्कि फीका लाल रंग का होता है.

आपको यह भी बता दें कि गाँवों में आज भी यह परंपरा है कि स्वागत मेहमानों का छत्तीसगढ़ी गमछा से किया जाता है. वैसे छत्तीसगढ़ सरकार भी अब इसी दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने तय किया है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गमछे के साथ ही मेहमानों का स्वागत किया जाए. हालांकि अभी इसमें कुछ डिजाइन तैयार किए जा रहे हैं.