रायपुर. रेलवे ने कोरोना महामारी के दौर में जीवन रक्षक “Oxygen Express” के परिचालन को एक चुनौती के रूप में लिया है.

इसी कड़ी में आज प्रातः 05.30 बजे दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो से रवाना की गई Oxygen Express झारसुगुड़ा के रास्ते शाम 16.30 बजे बिलासपुर एवं 17.05 बजे उसलापुर होते गंतव्य  भोपाल, जबलपुर, सागर के लिए रवाना हुई.

इसमें 63.78 टन जीवनदायक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन 06 टैंकरों में रो-रो सेवा के अनुसार लोड की गई है. इसमें रखे ऑक्सीजन कंटेनर को मध्यप्रदेश राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 टैंकर को जबलपुर, 3 टैंकर को सागर एवं 2 टैंकर को मंडीदीप भोपाल में अनलोड की जाएगी. यह एक्सप्रेस कटनी स्टेशन से 2 पार्ट में होकर रवाना होगी, जिसमे पार्ट 1 जबलपुर के लिए एवं पार्ट 02 सागर भोपाल के लिए चलेगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कोरोना संक्रमण से उत्त्पन्न लॉक डाउन जैसी विषम परिस्थितियों में भी आवश्यक वस्तुओं का परिवहन के साथ साथ यात्री सेवा भी अनवरत जारी है.

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…