लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का कहर जारी है. ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को भी सुबह की शुरुआत नम मौसम के साथ हुई. आज हल्के बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग तेज हवा चलने की संभावना बता रहा है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री, न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मंगलवार की रात भी कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई.

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, बलिया, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अभी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. लखनऊ में 24 मार्च तक बादलों का डेरा रह सकता है. इसी के साथ, 24 मार्च को लखनऊ में धूलभरी आंधी भी चल सकती है.

बता दें कि मंगलवार को लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ही कुछ स्‍थानों पर ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने अचानक रेड अलर्ट जारी कर बताया कि आने वाले कुछ घंटे बेहद भारी पड़ेंगे. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को लखनऊ और प्रयागराज के कुछ हिस्‍सों में हुई बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं.

इसे भी पढ़ें: Today’s Recipe : घर पर बनाएं लाजवाब स्वाद वाले पंजाबी दम आलू, यहां जानिए इसकी रेसिपी …

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या और रायबरेली के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है और सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.