रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन शून्यकाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों की समस्याओं पर बीजेपी स्थगन प्रस्ताव लेकर आई. आसंदी ने प्रस्ताव को अग्राह्य किए जाने पर विपक्ष ने हंगामा मचाया. सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शून्यकाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों का मुद्दा उठाया. उन्होेंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाली चरण पादुका, संग्राहकों को मिलने वाली राशि पर भी नजर होने का आरोप लगाया. इसके साथ ही कहा कि तेंदूपत्ते पारिश्रमिक पिछले चार में कम हुआ है.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –