प्रयागराज। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं पुलिस महानिदेशक डीएस चैहान ने आज प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संगम नोज पर पहुंचकर स्नान घाटों को देखा. वहां पर उन्होंने श्रद्धालुओं से मेले में की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मेले में अच्छी व्यवस्था होने की बात कही.

संगम नोज के पास ही मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने शम्भूनाथ इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों जो कि मेला क्षेत्र में वालंटियर के रूप में तैनात किए गए है, उनसे बातचीत की. साथ ही छात्रों को श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थिंयों का सहयोग एवं सेवा भाव से कार्य करने के लिए कहा. उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से उपलब्ध कराये गये ट्रैक सूट को वालंटियर छात्रों को वितरित किए. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और स्नानार्थिंयों का इस भाव से सेवा और सहयोग करें कि वे अच्छा संदेश लेकर मेला क्षेत्र से जाए.

इसे भी पढ़ें- आवारा पशुओं को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला; कहा- पूरे राज्य में छुट्टा जानवरों का आतंक, इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार

मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि मेले में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था है. पानी भी बिल्कुल शुद्ध है. मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप माघ मेले को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि माघ मेला 2023 महाकुम्भ-2025 के रिहर्सल के रूप में है. महाकुंभ 2025 में लगभग 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना के दृष्टिगत तैयारियां अभी से प्रारम्भ कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- अस्पतालों के व्यवस्था सुधारने को लगा रहे पतीता, आवारा मवेशियों का आशियाना बना ट्रामा सेंटर, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus