चंडीगढ़। चरणजीत सिंह चन्नी जबसे पंजाब के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वे किसी न किसी मौके पर लोगों को चौंकाते रहे हैं. ताजा मामला है बच्चों को अपनी हेलीकॉप्टर की सैर कराने का. उन्होंने मोरिंडा में एक बार फिर कुछ बच्चों को अपने हेलीकॉप्टर में घुमाया. सीएम चरणजीत चन्नी ने ऊपर आसमान में ही हेलीकॉप्टर में बैठे बच्चों के साथ सेल्फी भी ली. वहीं बच्चों को भी सीएम चन्नी के साथ उनके हेलीकॉप्टर में घूमकर खूब मजा आया.

इस मौके पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जब वे छोटे थे और आसमान में उड़ते हुए हवाई जहाजों को देखते थे, तो सोचते थे कि कब हमें भी ‘उड़नखटोले’ में बैठकर आसमान की सैर करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब मैंने इन छोटे-छोटे बच्चों को देखा, तो मुझे अपने बचपन की वही ख्वाहिश याद आ गई. वे मेरे मोरिंडा के दौरे के दौरान मेरे हेलीकॉप्टर के पास घूम रहे थे, इसलिए मुझे लगा कि इन्हें भी हेलीकॉप्टर में घुमाना चाहिए. इसके बाद गांव के बच्चों को हेलीकॉप्टर में बैठाकर उनके आसमान छूने के सपने को साकार किया.

हिंदू वोटर्स को लुभाने के लिए सीएम चन्नी का बड़ा दांव, रामायण, महाभारत, भगवद् गीता पर खुलेंगे रिसर्च सेंटर, लोग कर सकेंगे पीएचडी

 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इन बच्चों से मिलकर और इनसे बातचीत करके उन्हें बहुत अच्छा लगा. पंजाब के गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें मौका मिलने की, सही गाइडेंस मिलने की. ये बच्चे पंजाब और देश का भविष्य हैं. उनके सपनों को पंख देना मेरे जीवन का मकसद है. उन्होंने बच्चों से वादा किया कि वे उनके बेहतर भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे.

 

सीएम चन्नी का अनोखा अंदाज लोगों को आता है पसंद

CM चरणजीत चन्नी का अनोखा अंदाज शुरू से ही लोगों को लुभाता रहा है. चाहे उनका कपूरथला के पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (PTU) में स्टेज पर जाकर भांगड़ा करना हो, लोगों के बीच बैठकर चाय पीना, किसानों की समस्याएं अपनी गाड़ी रुकवाकर सुनना हो या फिर अचानक से हॉकी के मैदान में पहुंचकर गोलकीपर बनना. उन्होंने कई मौकों पर महसूस कराया है कि वे बिल्कुल आम लोगों जैसे हैं और उन्हीं के बीच के हैं. सीएम बनने के बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा भी कम कर दी थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने पंजाबी भाईयों से कोई खतरा नहीं है, तो फिर सुरक्षा में एक हजार कर्मियों को लगाने का क्या मतलब? बता दें कि चरणजीत चन्नी पंजाब के पहले अनुसूचित जाति से बिलॉन्ग करने वाले सीएम हैं.