राजनादगांव। भीषण गर्मी के बीच राजनांदगांव शहर के लखोली क्षेत्रवासियों को पेयजल के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र में लगभग 3 महीने से गंदा पानी आने की शिकायत और चंद मिनट ही पेयजल सप्लाई होता है. इस परेशानी को लेकर आज लगभग 30-35 के संख्या में महिलाओं ने नगर निगम का घेराव किया और निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की.

राजनांदगांव शहर के लखोली क्षेत्र स्थित संजय वार्ड की महिलाओं ने आज नगर निगम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने कहा कि लखोली क्षेत्र के संजय वार्ड में लगभग 3 महीनों से गंदा पानी आ रहा है जो पीने लायक नहीं है. वहीं इस क्षेत्र में पांच 10 मिनट ही नलों से पानी आता है. क्षेत्र के लोग बोतल में गंदा पानी लेकर नगर निगम का घेराव करने पहुंचे थे.

महिलाओं ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु को भी इस समस्या से अवगत कराया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भीषण गर्मी में क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा हैं. नगर निगम का दायित्व है कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू और स्वच्छ हो.

लखोली क्षेत्र संक्रमित रोगों के मामले में संवेदनशील माना जाता है. इस क्षेत्र में पीलिया, डायरिया जैसी समस्या लगातार सामने आती है. इसके बावजूद नगर निगम द्वारा क्षेत्र के प्रति ध्यान ना देना गंभीर स्थिति को निर्मित कर सकता है. इस क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपए की अमृत मिशन योजना से नल का कनेक्शन दिया गया है और नलों पर मीटर भी लगा दिया गया है. इसके बावजूद क्षेत्र के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी भी नसीब नहीं हो रहा है, ऐसे में भीषण गर्मी के चलते क्षेत्रवासियों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-