प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में भाजपा नेता अलग-अलग प्लान बनाकर उनके जन्मदिन को खास मनाने में लगे हुए हैं. एक ऐलान यह भी किया गया है कि 17 सितंबर को पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी गिफ्ट में दिया जाएगा. इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा के पास तो इतना पैसा है कि विधायक, सांसद खरीद रहे हैं. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर तमिलनाडु क्या, पूरे देशभर के बच्चों को अंगूठी बांट सकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु यूनिट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नवजात बच्चों को सोने की अंगूठी देने का फैसला लिया है. मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा, हमने चेन्नई स्थित सरकारी RSRM हॉस्पिटल को चुना है, जहां पीएम के जन्मदिन पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी.

मुरुगन ने कहा कि हर एक अंगूठी करीब 2 ग्राम सोने की होगी, जिसकी कीमत 5000 रुपए के आसपास हो सकती है. उन्होंने कहा कि यह मुफ्त में दी जाने वाली रेवड़ी नहीं है, बल्कि हम इसके जरिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा होने वालों का स्वागत करना चाहते हैं. बीजेपी की लोकल यूनिट का अनुमान है कि इस अस्पताल में 17 सितंबर को 10-15 बच्चों का जन्म हो सकता है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-