रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रियों के साथ आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं.

बता दें कि आरक्षण के विषय पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक और दो दिसंबर को विशेष सत्र आयोजित किया गया है. सत्र के दौरान राज्य सरकार के आरक्षण पर विधेयक पेश करने की संभावना है, जो विभिन्न वर्गों की आबादी के अनुपात में नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में दाखिले में आरक्षण मुहैया करेगा.

जानकारी के अनुसार, यह विधेयक राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित लोगों की गणना के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित ‘छत्तीसगढ़ क्वांटिफिएबल डेटा कमीशन (सीजीक्यूडीसी) द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण देने को लेकर हो सकता है.