नई दिल्ली। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जितना काम पिछले पांच साल में नहीं किया, उससे कहीं ज्यादा हमने एक साल में छत्तीसगढ़ में किया है. दिल्ली दिल वालों की है, दिल जोड़ने वालों की है, और दिल जोड़ने को काम कांग्रेस करती है. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार लाइए. घोषणा पत्र में जो-जो वादा किया है, उसे पूरा करेगी. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को दिल्ली के नांगलोई विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करते हुए कही.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक अन्य दलों की तरह कांग्रेस ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हुए हैं. बुधवार को नांगलोई विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मंदीप सिंह के लिए प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस जो कहती है वो करती है के मूलमंत्र के साथ प्रचार करते हुए कहा कि पूरे हिन्दुस्तान में धान की कीमत सबसे कहीं ज्यादा है तो छत्तीसगढ़ में है. आज हम ढाई हजार रुपए प्रति क्विटंल के हिसाब से धान खरीदी कर रहे हैं. वहां का किसान खुशहाल है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज मंदी नहीं है. आज देश में आटोमोबाइल सेक्टर में 19 परसेट की गिरावट है, फैक्ट्रियां आधी चल रही है, आधी बंद , मोटरसाइकिल शो रूम के शटर गिर चुके हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में आटोमोबाइल सेक्टर में 36 परसेंट की ग्रोथ है, सोना-चांदी की बिक्री में 84 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, रियल स्टेट में डेढ़ गुना वृद्धि है, क्योंकि हमने गरीबों के, किसानों के जेब में पैसा डाला. और यहां केंद्र में बैठी सरकार आरबीआई से पैसा निकालते हैं और कार्पोरेट हाउस को दे देते हैं. आम जनता को कुछ नहीं मिलता है.

भूपेश बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी देश को लोगों को अंग्रेजी सीखा रही है. पहले कार्यकाल में क्या हुआ था, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मेक इन इंडिया, डिमोनेटाइजेशन, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और दूसरे कार्यकाल में 370 और 35 ए के बाद सीएबी, सीएए, एनसीआर, एनआरसी, यह सब अंग्रेजी सिखाने का काम नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं.

उन्होंने जंगल में शेर की जगह बंदर को राजा बनाने का किस्सा सुनाते हुए कहा कि आज देश में नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं. महंगाई बढ़ी हुई है. मंदी का दौर चल रहा है. किसानों को दाम नहीं मिल रहा है. लेकिन ये लोग केवल गाय की बात करते हैं, गंगा की बात करते हैं, कभी हिन्दू-मुसलमान की बात करते हैं, कभी हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की बात करते हैं. आज किसान खेती नहीं कर पा रहा हैं. गंगा की सफाई नहीं कर पा रहे हैं. 15 लाख रुपए देने के बात भूल जाइए.

मुख्यमंत्री बघेल ने सीएए और एनआरसी पर चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 44 प्रतिशत जंगल है, 40 प्रतिशत गरीब लोग रहते हैं. जंगल में आदिवासी लोग थोड़ी सी बात होती है, तो दूसरे गांव में बस जाते हैं. ऐसे में उससे सर्टिफिकेट मांगोगे तो वे कहां से लाएंगे. आपके पास आधार कार्ड है, वोटर आईडी है, ड्राइविंग लाइसेंस है, बिजली का बिल है. मकान के दस्तावेज हैं, फिर क्यों ये क्यों दस्तावेज मांग रहे हैं. माता-पिता के जन्मतिथि और जन्मस्थान लाइए. जो लोग दिल्ली में यूपी, हरियाणा से आए हैं वे लोग कहां से लाएंगे. ये लोग देश का बांटने का काम कर रहे हैं, लड़ाने को काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये लोग असम की समस्या को पूरे देश में फैलाने का काम कर रहे हैं. आप किसी तरह से गुमराह मत होइए. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार लाइए. कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र में कहा है, उसे पूरा करेंगे यह हम आपसे वादा करते हैं. अगर छत्तीसगढ़ में 4000 करोड़ बिजली की बिल में छूट दे सकते हैं, 5 हजार करोड़ गरीबों को राशन के लिए दे सकते हैं, 11 हजार करोड़ किसानों का ऋण माफी कर सकते हैं. तो दिल्ली में क्यों नहीं होगा. जो वादा कांग्रेस ने किया वह सब का सब पूरा करेंगे. यह आपको विश्वास दिलाता हूं.