रायपुर। छत्तीसगढ़ में संक्रमण के बेकाबू होने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  डाॅ. हर्षवर्धन के राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री बौखला गए हैं, इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में कोविड-19 से बचाव के टीके का पहला डोज लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ उन चुनिंदा राज्यों में है, जहां 12 फ़ीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुका है. 33 लाख से अधिक लोगों को अब तक हम लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं.

प्रदेश में बेड ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले साल अधिकतर 3000 मरीज सामने आ रहे थे. इस बार यह संख्या बढ़कर 10000 तक पहुंच चुकी है. जब एक साथ बड़े पैमाने पर मरीज सामने आते हैं, तो समस्याएं होती हैं. हम सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : वैक्सिनेशन पर बढ़ा केंद्र और राज्य का झगड़ा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन बोले, ‘ राज्य ने संकट में डाली लोगों की जान ‘, टी एस सिंहदेव का पलटवार….

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ सरकार ने DCGI द्वारा आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण दिए जाने के बावजूद #Covaxin का उपयोग करने से इनकार कर दिया. राज्य सरकार अपने कार्यों से लोगों की जान संकट में ही नहीं डाल रही बल्कि दुनिया में गलत संदेश भी दे रही है.