रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल हुए. उन्होंने व्यासपीठ को प्रणाम करते हुए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को नमन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी उपस्थित थे.  

मुख्यमंत्री बघेल ने हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को नमन करते हुए कहा कि आप सभी देवाधिदेव महादेव के बारे में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से कथा श्रवण कर रहे हैं. महादेव सबसे बड़े अवघड़ दानी, ज्ञानी और ध्यानी हैं. महादेव ने ही दुनिया में सबसे पहले विवाह नाम की संस्था को स्थापित किया, सबसे पहले संगीत की रचना की और सबसे पहले नृत्य की रचना की, जिनके तांडव नृत्य से हम सभी बखूबी परिचित हैं. 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पैरा दान का अभियान चल रहा है, जिससे प्रदूषण में रोकथाम होगी और मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था होगी. हमारी सरकार ने किसानों से पैरा दान की अपील की है और सड़क पर घूमने वाले मवेशियों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रदेश भर में गौठान भी बना रहे हैं. पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है, जो 2 रुपए किलो की दर से गोबर की और 4 रुपए प्रति लीटर की दर से गोमूत्र की खरीदी कर रही. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार श्री राम वनगमन परिपथ के अंतर्गत प्रदेश में भगवान श्रीराम से सम्बंधित स्थलों का विकास कर रही है. जिसके तहत प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में स्थित एकमात्र कौशल्या माता का मंदिर जीर्णोद्धार किया गया था. गत वर्ष शिवरीनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था. इस वर्ष राजिम का चयन किया है, जिसके अंतर्गत वहां आने वाले साधुजनों, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए स्थाई टेंट का निर्माण और वर्ष भर चलने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए 55 एकड़ जमीन चिन्हांकित कर विकसित किया जा रहा है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :