अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के राहुल गांधी को बंगला देने के ऑफर को लेकर तंज कसा है। सीएम शिवराज ने कहा कि दिग्विजय सिंहअब क्या राहुल गांधी को भोपाल में बसाएंगे। सीएम ने कहा कि वैसे भी हमने सुना है, दिग्विजय सिंह ने जिसके कंधे पर हाथ रख दिया उसका काम हो ही जाता है। बता दें कि दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को घर आने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने घऱ में आपका स्वागत करता हूं, अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे। 

राहुल गांधी पर जमकर बरसे शिवराज 

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे नेता है, जिन्हें ना राष्ट्र की जानकारी है ना नीति की। सीएम ने कहा कि देश जुबान से नहीं चलता। राहुल गांधी देश के लिए समस्या है। शिवराज ने कहा कि देश के लिए वो राहु बन गए है, कांग्रेस में राहुकाल चल रहा है। अगर राहुल नेहरू गांधी परिवार से ना होते तो कहां होते।  गांधी नेहरू परिवार के गुलाम नेता उन्हें ज़बरदस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए है। चौहान ने कहा कि राहुल गांधी उनके परिवार के असफल,कमज़ोर,लापरवाह और अहंकारी नेता है। 

देपालपुर में दो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष: किसान की मौत के बाद बेटे ने भी इलाज के दौरान तोड़ा दम, भारी हंगामे के बीच हुआ अंतिम संस्कार

सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी क्या हालात हुई थी, क्या ये अहंकार नहीं था। राहुल गांधी अलग अलग वर्गों का अपमान करते है। जातियों का अपमान करते है। वो जानते है पिछड़ा वर्ग उन्हें चुनौती नहीं दे सकता तो कुछ भी बोलो
अहंकार में आकर पिछड़ों को गाली दी। पूरी जाती को चोर बताया, ये अहंकार नहीं तो और क्या है। पिछड़ा वर्ग कह रहा है हम ना तो कांग्रेस को माफ करेंगे और ना ही राहुल गांधी को। अभी तो केवल सांसदी गई है और बंगला गया है। पिछड़ों से टकराने की कोशिश की तो पूरा अस्तित्व ही चला जाएगा। 

‘मेरा घर आपका घर’: राहुल गांधी को दिग्विजय सिंह का ऑफर, ट्वीट कर लिखा- मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं, BJP बोली- अपराधी को संरक्षण देना उससे भी बड़ा अपराध

सीएम शिवराज ने कहा कि इसके एक नहीं कई उदाहरण है। सीताराम केसरी जैसे नेता , उनका तिरस्कार किया गया। राहुल गांधी से उम्मीद भी नहीं कर सकते की वो किसी का सम्मान करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं ना बाहर माफ़ी मांग रहे न सदन में। कोर्ट की सज़ा को लोकतंत्र की हत्या बता रहे है। राहुल गांधी के लिए अलग क़ानून होना चाहिए ऐसा कांग्रेस कहती है। कांग्रेस उनके अपमान वाले बयान को संरक्षण क्यों दे रही है।  देशभर में कांग्रेस को माफी मांगो यात्रा निकालनी चाहिए।  

लाडली बहना योजना: सीएम शिवराज ने की समीक्षा, इन जिलों में स्पीड बढ़ाने के दिए निर्देश, कहा- लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

सीएम ने कहा कि कांग्रेस से मेरा एक सवाल है, राहुल को सजा क्यों मिली।क्या उनका बयान सही था,क्या उनका बयान सही था? क्या कांग्रेस उनको उचित मानती है ? कांग्रेस बताये किस नियम और कानून के तहत उन्हें अयोग्य ठहराया गया।  क्या ये नियम और कानून सभी के लिए है, या सिर्फ़ राहुल गांधी के लिए।  बंगला ख़ाली करने का नोटिस दिया गया, इसमें कौन सा नियम गलत है। उन्होंने ने कहा कि सहानुभूति बटोरने की कोशिश हो रही है। विवाद भरे बयान देने की राहुल गांधी की आदत है है। 

शहंशाह को सवाल पसंद नहीं..: कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- जो सरकार से सवाल पूछता है, उसके पीछे ED, CBI जैसी जांच एजेंसियों को लगा दिया जाता है

सीएम शिवराज ने कहा कि सारे भ्रष्ट नेता बौखलाए हुए है। जो गड़बड़ करेगा उसपर कार्रवाई होगी ही। राहुल गांधी ने पिछड़े वर्ग का अपमान किया है, वो माफ़ी माँगे सत्याग्रह की ये हालत है।  प्रदेश में कमलनाथ आंदोलन से ग़ायब है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus