लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो जिलों के दौरे पर हैं. सीएम योगी आज दोपहर 1.50 बजे गोंडा पुलिस लाइन पहुंचेंगे. जहां से विकास भवन के लिए रवाना होंगे. विकास भवन में सीएम योगी 2 बजे से 3.30 बजे तक अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे. 3.30 बजे से 3.45 बजे तक सीएम प्रेस कॉफ्रेंस भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Kia Sonet नए अवतार में हुई लॉन्च, 8 लाख से कम में मिलेगा एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स…

सीएम गोंडा में बन रहे मेडिकल कॉलेज का 3.50 बजे से 4.10 बजे तक निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी शाम 4.20 बजे गोंडा से बलरामपुर के लिए रवाना होंगे. यहां सीएम शाम 4.55 बजे बलरामपुर देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे. सीएम नवरात्रि पर लगने वाले देवीपाटन मेले की तैयारी समीक्षा बैठक करेंगे.

इसे भी पढ़ें: वन रैंक-वन पेंशन सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र को चरणबद्ध तरीके से बकाया राशि का भुगतान करने की अनुमति दी

बलरामपुर में ही उनके रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम भी है. सीएम के दौरे को देखते हुए दोनों जिलों में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में 23 मार्च को सीएम योगी नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. 23 मार्च को क़रीब 500 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र देंगे. कार्यक्रम लोकभवन में आयोजित होगा. 13 अलग-अलग विभागों में कर्मियों का चयन हुआ है.