पकंज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. आदर्श आचार संहिता में प्रत्याशी किसी भी सरकारी जगह अपनी मनमर्जी से बैनर पोस्टर चस्पा नहीं कर सकते है. ऐसा करना आचार संहिता के नियमों के खिलाफ है, लेकिन दन्तेवाड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जया कश्यप ने सरकारी दीवार पर अपना प्रचार-प्रसार का पोस्टर लगवाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक दन्तेवाड़ा विधानसभा क्रमांक 88 से जया कश्यप निर्दलीय प्रत्याशी है. जिन्होंने नकुलनार और पालनार के बीच कोरीरास गांव में शासकीय शिक्षक आवास के आहाता पर चुनाव प्रचार का बैनर लगवा रखा है. मतलब साफ तौर पर जाहिर है कि प्रत्याशी जया कश्यप का चुनावी प्रचार आदर्श आचार संहिता का उलंघन कर रहे है.