संदीप भम्मरकर,भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया है. जिसके बाद बीजेपी जश्न मना रही है. अब बीजेपी के जश्न मनाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दूसरे के घर बच्चा पैदा होता है और मिठाइयां शिवराज जी बांटते हैं. मैं कलाकारी में शिवराज का मुकाबला नहीं कर सकता हूं. कमलनाथ ने कहा कि दूसरों की वजह से बीजेपी जीती है. सीएम शिवराज ने कहा था निकाय चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी 11 नगर निगम में से दो सीटें 500-600 वोट से जीती है. हमने 3 सीटें जीती है और बीजेपी ने 4 सीट गंवाई हैं. बीजेपी 2 सीटें AIMIM की वजह से जीती है. कमलनाथ ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 महीने रुक जाएं अफसरों का हिसाब चुकता करेंगे. निकाय चुनाव पर कांग्रेस ने हार का ठीकरा अफसरों और प्रशासन पर फोड़ा है.

MP 11 नगर निगम RESULTS: कांग्रेस के तीनों विधायक महापौर प्रत्याशी हारे, देखिए कौन कहां से जीता किसे मिली करारी हार ?

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार और अफसरों पर आरोप लगाए हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि टीकमगढ़, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं पर फर्जी FIR दर्ज हुई है. टीकमगढ़ में कांग्रेस विधायक पर 307 का मुकदमा दर्ज किया गया. इंदौर में पार्षद प्रत्याशी को जेल भेज दिया गया. उज्जैन में कांग्रेस के विजयी मेयर उम्मीदवार को हारा घोषित कर दिया गया. चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं से ज्यादा अफसरों ने बीजेपी का काम किया है. हम संभागवार ऐसे कर्मचारी-अफसरों की लिस्टिंग करेंगे.

President Election Voting LIVE: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, MP में विस अध्यक्ष गौतम, CM शिवराज, पूर्व CM कमलनाथ समेत विधायकों ने डाला वोट

जीतू पटवारी ने कहा कि पब्लिक डोमेन में भ्रष्ट अफसरों की सूची रखेंगे. बीजेपी का एजेंट बने अफसरों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे. कांग्रेस पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता की ब्लैक लिस्ट में शामिल कांग्रेस लिस्ट बनाने चली है. कांग्रेस 10 जनपथ में चुनावी हार का जवाब देने का बहाना बना रही है.

बुरहानपुर नगर निगम RESULTS: MP में बीजेपी का खुला खाता, माधुरी पटेल की हुई जीत, सीएम ने दी बधाई, जानिए पूरी अपडेट…

बता दें कि 11 नगर निगम में से कांग्रेस 3 सीट जीती है. आम आदमी पार्टी 1 सीट जीतकर एमपी में एंट्री कर ली है. बीजेपी ने 7 सीटें जीतीं है. बुरहानपुर से बीजेपी ने महापौर में जीत का खाता खोला है. बीजेपी प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल 538 वोटों से जीत दर्ज की हैं. इसके बाद सतना में बीजेपी प्रत्याशी योगेश ताम्रकार 24816 हजार वोट से जीते हैं. यहां कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ खुशवाहा हार गए हैं. उज्जैन भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल 930 वोटों से जीत गए हैं. वर्तमान कांग्रेस विधायक महेश परमार को हार मिली है. 

खंडवा नगर निगम RESULT : बीजेपी मेयर प्रत्याशी अमृता अमर यादव ने दर्ज की जीत, 19763 मतों से दी पटखनी, 50 में से 29 वार्डों में BJP का कब्जा

खंडवा में बीजेपी महापौर प्रत्याशी अमृता यादव ने 19 हजार 763 वोट से जीत दर्ज की है. सिंगरौली नगर निगम में आप (आम आदमी पार्टी) प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने बाजी मारी है. 9149 मतों से जीत हासिल की है. जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर 44225 हजार वोट से जीत गए हैं. इंदौर, उज्जैन में कांग्रेस ने अपने विधायकों को महापौर चुनाव में उतारा है. तीनों हार गए हैं. सागर में बीजेपी प्रत्याशी संगीता तिवारी 12665 वोट से जीत गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन हार गईं.

सतना नगर निगम RESULT : सतना नगर निगम में चौथी बार खिला कमल, कांग्रेस विधायक को 24816 वोटों से दी करारी शिकस्त, निगम सभा में बराबरी पे होगी BJP-CONG

इंदौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को 1,33,992 वोटों से हरा दिया है. ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार की जीत व बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा की हार हुई. भोपाल में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल को 98,800 मतों से पराजित किया है.

25 साल बाद जबलपुर निगम में कांग्रेस का कब्जा: जगत बहादुर ने 44 हजार वोटों से BJP को चटाई धूल, 42 पार्षद जिताकर भी हार गई भाजपा, जानिए कैसे खा गई गच्चा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus