राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। 70 सालों से देश में गरीबी हटाओ का जुमले के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सिंधिया के ट्वीट रि-ट्वीट करते हुए निशाना साधा।
केके मिश्रा ने सिंधिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए लिखा कि-

ज्यादा बड़ी सुहागन बनने के चक्कर में कभी-कभी पुरानी करतूतें भी सामने आ जाती हैं!@JM_Scindia कह रहे हैं 70 सालों में क्या हुआ? एयरलाइन्स सहित देश बेचने के पाप में शामिल हैं,क्या अपने पुरखों की कमाई है!! निर्लज्ज,चापलूस,गद्दार,बिकाऊ,स्वार्थ,धंधेबाजी की यही परिभाषा है?बात चरित्र की?

इसे भी पढ़ेः हे मां! अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजोः नशे में धुत पिता ने 10 साल की बेटी को पीट-पीटकर मार डाला

दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह के वीडियो को शेयरह करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। सिंधिया ने लिखा था कि-

70 सालों से देश में गरीबी हटाओ का जुमला चल रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों के लिए ना सिर्फ बड़े निर्णय लिए गए, बल्कि उनहें आर्थिक रूप से संपन्न करने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए गए।

इसे भी पढ़ेः पापा छोड़कर चले गएः 2 साल की बेटी के सामने पिता ने लगा ली फांसी, रात भर शव के पास बिलखती रही मासूम