शब्बीर अहमद, भोपाल। निष्कासित बीजेपी नेता प्रीतम लोढ़ी के बाद अब कांग्रेस नेता केके मिश्रा (Congress leader KK Mishra) ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने ‘ब्राह्मणों’ को गाली देते हुए उन्हें बीजेपी का चमचा तक कह डाला। दरअसल कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा (Jhabua Collector Somesh Mishra) को हटाने को हटाए जाने पर अनौपचारिक चर्चा के दौरान अपनी बातें कही। कांग्रेस नेता केके मिश्रा का ब्राह्मणों पर दिये विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा अपने बयान पर कायम हैं। केके मिश्रा ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। मैं अपने बयान से पीछे हटने वाला नहीं हूं। मैं अपने शब्दों पर कायम हूं।
मिश्रा ने कहा कि कुकर्मी यदि कोई भी होगा। किसी भी समाज का होगा, तो मैं इतना साहस रखता हूं कि उसके खिलाफ बोलूं। मैंने जो बोला है वो वीडियो में है। मैंने तो कलेक्टर-एसपी पर कार्रवाई को लेकर उचित बताया। एक एसपी लोगों को इस तरीके से बोल सकता है? क्या जब तक उसे पॉलिटिकल संरक्षण ना हो।
कांग्रेस नेता का ब्राह्मणों पर विवादित बोल का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में बीजेपी भी कूद गई है। बीजेपी ने कांग्रेस से केके मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा मीडिया विभाग अध्यक्ष लोकेंद्र परासर (Lokendra Parasar) ने पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) से केके मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की है। परासर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष @KKMishraINC ने आज जो बोला है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे संस्कार उस वीडियो को प्रसारित करने की इजाजत नहीं देते। केके मिश्रा को ब्राह्मण समाज से कान पकड़कर माफी मांगना चाहिए @INCMP
केके मिश्रा कौन होते है ब्राह्मणों को चरित्र प्रमाण पत्र देने वालेः अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज
केके मिश्रा का बयान पर ब्राह्मण समाज ने आक्रोश जताया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज (All India Brahmin Society) के अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि केके मिश्रा कौन होते है ब्राह्मणों को चरित्र प्रमाण पत्र देने वाले। pcc का सामने केके मिश्रा का पुतला जलाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक