कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कोरोना काल (Corona period) के बाद एक बार फिर ट्रेनों में जहर खुरानी गैंग (Jahar Khurani gang) सक्रिय हो गया है। ताज़ा मामला भोपाल से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Sampark Kranti Express) में सामने आया है।संपर्क क्रांति ट्रेन के जनरल कोच में भोपाल से ग्वालियर आ रहे दो छात्र जहर खुरानी गैंग के शिकार हो गये। बदमाशों ने नशीला बिस्किट खिलाकर दोनों छात्रों को बेहोस किया। उसके बाद रुपए-मोबाइल समेत अन्य सामान लेकर चलते बने। जब दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Nizamuddin Railway Station) के यार्ड में कर्मचारियों ने उन्हें जगाया, तो उन्हें जहर खुरानी शिकार होने का आभास हुआ।

सरपंच पति शिक्षक को नेतागिरी करना पड़ा भारीः स्कूल में पढ़ाना छोड़कर पत्नी की जगह कर रहा था नेतागिरी, कलेक्टर ने सस्पेंड किया

दरअसल ग्वालियर के तानसेन नगर में रहने वाले राहुल आर्य अपने दोस्त हिमांशु पचौरिया के साथ रेलवे भर्ती परीक्षा (railway recruitment exam) के लिए भोपाल गया था। रविवार की रात राहुल और हिमांशु भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) से यशवंतपुर- निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सवार होकर ग्वालियर जा रहे थे।

VIDEO: जिला कांग्रेस महामंत्री को डॉक्टर ने बेइज्जत कर अस्पताल से निकाला, गुस्से से तमतमाए नेता ने हॉस्पिटल में काम करने वाले अपने पिता और प्रबंधन पर घोटाले का आरोप लगाया

बिस्किट खाते ही दोनों छात्र बेहोश हो गये

भोपाल से ट्रेन के चलते ही पास में बैठे दो युवकों ने राहुल और हिमांशु बातचीत का सिलसिला शुरू कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने राहुल और हिमांशु को बिस्किट दिए। बिस्किट खाते ही दोनों बेहोश हो गया। बदमाश दोनों छात्रों का बैग, 6 हज़ार रुपए की नकदी, दो सोने की अंगूठी, मोबाइल और टैबलेट लेकर फरार हो गया। निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन से यात्री उतर गये।

MP VIDEO: मोहर्रम जुलूस और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए गए नारे, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने दोनों को दिल्ली से ग्वालियर भेजा

ट्रेन सफाई के लिए रेल यार्ड पहुंची। ट्रेन की सफाई करने पहुंचे स्टाफ ने जनरल कोच में दोनों छात्रों को बेहोश पड़े देखा। यहां उनको पानी डालकर होंश में लाया। छात्रों की पूरी कहानी सुनने के बाद पुलिस ने दोनों को दिल्ली से ग्वालियर के लिए ट्रेन में बैठा दिया। सोमवार रात को दोनों छात्र ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे और जीआरपी थाना पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत की। GRP ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Mahakal Corridor: उद्घाटन से पहले Lalluram.Com पर देखिए महाकाल कॉरिडोर का भव्य रूप, इसकी भव्यता देखकर आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus