दिल्ली. कांग्रेस किसी न किसी संकट में फंस ही जाती है. पार्टी की राजस्थान में सरकार भी आए दिन अपने ही नेताओं की वजह से परेशान रहती है.

अब राज्य के कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने राज्य की गहलोत सरकार के एक मंत्री पर भ्रष्टाचार और काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. कोटा जिले में सांगोद विधानसभा क्षेत्र से विधायक भरत सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य के खनन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के खनन मंत्री जमकर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं औऱ उनका विभाग ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार के चंगुल में फंसा है. इसके विरोध में वे पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.