मनीष मारू, आगर। मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों को लेकर सियासत अभी भी जारी है। कांग्रेस शिवराज सरकार पर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े को छिपाने का लगातार आरोप लगा रही है। अब आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने मृतकों का आंकड़ा जारी किया है।

विपिन वानखेड़े ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से अप्रैल-मई माह में हुई मौतों की 48 पेज की सूची जारी की है। जारी की गई सूची में 1346 लोगों की मौत की जानकारी है। विपिन वानखेड़े का दावा है कि सूची में शामिल लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

इसे भी पढ़ें ः शातिर जालसाज गिरफ्तार, मकान और प्लाट दिखाकर ऐसे करता था ठगी

सूची जारी करने के साथ ही विपिन वानखेड़े ने सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़ों पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में ही 1346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि सरकारी आंकड़ों में जिले में सिर्फ 68 मौतों का ही जिक्र किया गया है। उन्होंने सरकार से इस पर जवाब मांगा है। विपिन वानखेड़े ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि अचानक इतने लोगों की मौत की वजह क्या है ?

इसे भी पढ़ें ः मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 2 की मौत, 10 से अधिक घायल

आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों पर सवाल उठाया था। उन्होंने सरकार पर मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था। कमलनाथ ने दावा किया था कि मध्य प्रदेश में दो महीने के भीतर कोरोना से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौते हुई। प्रेसवार्ता में लगाए गए आरोप के बाद बीजेपी ने कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय के बयान का समर्थन करने पर फारुक अब्दुल्ला पर भड़के CM शिवराज, दिया करारा जवाब

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें