शब्बीर अहमद,भोपाल। कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन इस बार फरवरी में छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगा. इस महाधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे सहित देशभर से कांग्रेसी नेता शिकरत करेंगे. एमपी के करीब 575 डेलीगेट्स भी शामिल होंगे.

दरअसल बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने मिशन 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय महाअधिवेशन छत्तीसगढ़ में फरवरी में तीन दिवसीय आयोजित होगा. AICC की तीन दिवसीय महाअधिवेशन 24, 25 और 26 फरवरी को रायपुर में आयोजित होगा. MP से भी बड़ी संख्या में पाटी के डेलीगेट्स शामिल होंगे.

MP: बीजेपी के दिग्गज नेताओं और मंत्रियों को बेवजह बयानबाजी से बचने की नसीहत, अधिकृत प्रवक्ता ही दिए गए लाइन पर रखेंगे पार्टी का स्टैंड

कांग्रेस महाअधिवेशन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित एमपी के करीब 575 डेलीगेट्स शामिल होंगे. अधिवेशन में लोकसभा चुनाव सहित राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. देश भर में चल रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की भी समीक्षा होगी. मालूम हो कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा का चुनाव भी 2023 में होने वाला है.

नेशनल हेराल्ड का MP कनेक्शनः नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को ED ने किया तलब, जमीन और अन्य संपत्ति के मामले में नोटिस जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus