नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए लूट के मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 बाइक, 12 मोबाइल और 55 हजार रुपये कैश जब्त किए हैं।

चार लोगों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार: बीजेपी नेता ने कल परिवार सहित खा लिया था जहर, बेटों की बीमारी से थे परेशान

एसपी समीर सौरभ ने बताया कि रामपायली, खैरलांजी और भरवेली थाना अंतर्गत पिछले दिनों वसूली कर लौट रहे व्यापारी और उनके कर्मचारियों से सुनसान जगह पर रोककर योजनाबद्ध तरीके से लाखों रुपए की लूट हुई थी। इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर सायबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल मिली। आरोपियों के पास से लूट के रुपए में से 55 हजार कैश, 6 मोटरसाइकिल और 12 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

दहलाने की साजिश नाकाम ! कार से 13 देसी बम बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

पुलिस ने लूट के मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनका आज नगर में जुलूस निकाला गया। ताकि बदमाशों में पुलिस का खौफ और जनता के मन से बदमाशों की दहशत खत्म हो सके। फिलहाल पुलिस फरार तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

धार्मिक स्थल के पास गाली गलौज करने को लेकर विवाद: मंदिर में घुसकर विशेष समुदाय के युवकों ने पुजारी के साथ की मारपीट, 9 आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus