दिल्ली. आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह विफल दिख रही मोदी सरकार को बेरोजगारी, कृषि संकट और अन्य मुद्दों पर घेरने के लिए कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवम्बर को ‘भारत बचाओ’ रैली करेगी.

कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि 30 नवंबर को सरकार की नीतियों की पोल खोलकर पार्टी मोदी सरकार की विफलताओं को सबके सामने लाएगी. दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक में ये फैसला लिया गया. जिसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए.

पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि अर्थव्यवस्था मंदी, बढ़ती बेरोजगारी, कृषि संकट के मुद्दे पर 25 नवम्बर तक देशभर में प्रदर्शन होते रहेंगे. इसके बाद केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली की जाएगी. जिसका नाम भारत बचाओ रैली दिया गया है.