भानुप्रतापपुर /कांकेर। झीरम घाटी में नक्सलियों की गोली खाने वाले कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं में शामिल शिवनारायण द्विवेदी ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, उपचुनाव में नहीं उतारेगी प्रत्याशी

भानुप्रतापपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा की मौजूदगी में शिवनारायण द्विवेदी के साथ पुष्पेंद्र परिहार एवमं गोपाल शर्मा ने आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया. इस अवसर पर शिवनारायण द्विवेदी ने कहा कि मैंने लगभग 25 वर्षों तक कांग्रेस की सेवा की परिवर्तन यात्रा में झीरम घाटी में गोली भी लगी थी. मैने प्रदेश में आम आदमी पार्टी को सभी के लिए बेहतर विकल्प के रूप में देखा है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस उपचुनाव की अपेक्षा 2023 के मुख्य चुनाव में अपनी ताकत से हिस्सा लेने का फैसला लिया है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :