मुंगेली। जांजगीर जिले के शक्ति थाना में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह परिहार की संदेहास्पद मौत हो गई थी. इस मामले में परिजनों की आशंका अनुरूप सीबीआई से जांच कराने के लिए बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक पुन्नूलाल मोहले ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को पत्र लिखा है.

दरअसल कुछ दिनों पूर्व आरक्षक पुष्पराज सिंह की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई थी. परिजनों ने तत्काल हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. इसी आशय की मांग परिजनों के आवेदन के अनुसार क्षेत्रीय विधायक और पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने राज्यपाल से की है.

इसे भी पढ़ें- 

बता दें कि 13 मई की रात आरक्षक पुष्पराज सिंह की लाश संदिग्ध अवस्था में सड़क पर मिली थी. उसकी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कार्डियोरैसपाइरेटरी अरेस्ट (हृदय की धड़कन रुकने से मौत) का कारण बताया है. पुष्पराज सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाता रहता था. इसलिए आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी हत्या की गई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material