कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में यूं तो बिजली कटौती को लेकर जमकर सियासत हो रही है लेकिन एक बार फिर पूर्व मंत्री इमरती देवी के एक वीडियो ने इस सियासत को और ज्यादा हवा दे दी है। दरअसल, ग्वालियर में पूर्व मंत्री और कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी और मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की मुलाकात जयविलास पैलेस में हुई। इस दौरान इमरती देवी से ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने हंसते हुए कहा कि आपने मुझसे नमस्कार नहीं किया। जिस पर इमरती ने कहा कि क्यों नहीं नमस्कार करेंगे,यदि ऐसा नहीं करेंगे तो आप मेरे इलाके में बिजली नहीं दोगे।

पलटवार करते हुए मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि आपके क्षेत्र में बिजली तो देनी ही पड़ेगी वरना आप धरने पर बैठ जाओगी। जिस पर इमरती देवी ने कहा कि मैं तो धरने पर बैठ जाऊं लेकिन महाराज साहब (केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया) उन्हें धरने पर बैठने नहीं देते हैं।

नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला: हाईकोर्ट ने आरोपी को अनोखी शर्त पर दी जमानत, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान 

हम लोग आपस में मजाक करते रहते हैं…

हालांकि, इस वीडियो को लेकर इमरती देवी का कहना है कि उनके इलाके में किसी भी प्रकार की बिजली की कोई परेशानी नहीं है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के साथ मजाक में बातचीत चल रही थी। हम लोग आपस में मजाक करते रहते हैं। बिजली की कोई भी कटौती नहीं हो रही ना ही कोई परेशानी है।

राज्यमंत्री के भाई पर मारपीट का आरोप: अस्पताल में मचाया हंगामा, घटना का वीडियो आया सामने

समस्यओं को दूर करने का प्रयास कर रही सरकार

वहीं बिजली समस्या और इमरती देवी की बातचीत को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि बहुत सारे ऐसे कारण हैं जिनके चलते बिजली अवरुद्ध होती है लेकिन निश्चित रूप से यह कटौती नहीं है। लेकिन ट्रिपिंग और अन्य शिकायतें जो होती हैं, उनको ठीक करने का काम हमारी सरकार करेगी।

MP में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड: गुना रहा सबसे गर्म, कई शहरों में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार

बिजली कटौती को लेकर की थी शिकायत

गौरतलब है कि बीते साल 12 जून 2023 को भी इमरती देवी अपने गृह जिले के डबरा तहसील में बिजली कटौती की परेशानी को लेकर क्षेत्र के व्यापारी और जनप्रतिनिधियों के साथ ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बंगले पहुंची थी। इमरती देवी ने शिकायत की थी कि उनके डबरा क्षेत्र में बिजली की स्थिति खराब होने के साथ बिजली अफसरों की मनमानी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उस समय ऊर्जा मंत्री ने इमरती देवी की शिकायत पर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त कराने का आश्वासन उन्हें दिया था। ऐसे में ठीक 1 साल बाद फिर इमरती देवी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बिजली के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आए, लेकिन इस बार दोनों की बीच बिजली को लेकर मजाकिया लहजा देखने के लिए मिला है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H