रायपुर। सांसद सुनील सोनी ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ बैठक की. कोविड की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व का संस्थान होने की वजह से AIIMS की मांग और इस पर दबाव अधिक है. ऐसे में चिकित्सकों और अधिकारियों को बड़ी संख्या में कोविड और नॉन कोविड दोनों प्रकार के रोगियों के उपचार के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE: सीएम भूपेश ने कवि मीर अली मीर से की बात, बोले- जल्दी ठीक होकर लौटिए, कविताएं सुननी है
बैठक में निदेशक प्रो. डॉ नितिन एम नागरकर ने बताया कि अभी कोविड-19 वार्ड में लगभग 450 रोगी हैं, जिनमें से 80 प्रतिशत को तुरंत ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. लगभग 10 प्रतिशत को वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे में दोनों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: अब मुख्यमंत्री भी मिले कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स की टीम कर रही निगरानी
रेमडेसिविर देने का आश्वासन
डॉ नितिन एम नागरकर ने रेमडेसिविर की बढ़ती आवश्यकता के बारे में भी बताया, जिस पर सांसद सोनी ने रायपुर कलेक्टर से मोबाइल पर वार्ता AIIMS को 500 रेमडेसिविर प्रतिदिन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. कलेक्टर ने AIIMS को अधिकतम रेमडेसिविर देने का आश्वासन दिया.
सांसद सोनी ने डॉक्टर्स और पूरे टीम की सराहना की
सांसद सोनी ने सभी चिकित्सकों, अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों द्वारा दिन-रात की जा रही सेवा की सराहना की. उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में अपनी सेवाएं देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना का पीक अभी बाकी है. ऐसे में चिकित्सकों और संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
एम्स में बेड और वेंटिलेटर बढ़ाने की जरूरत
सांसद ने एम्स में बेड और वेंटिलेटर की संख्या को और अधिक बढ़ाने का भी सुझाव दिया. उन्होंने सभी से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तन, मन और धन से कोविड रोगियों के उपचार में जुटने का आह्वान किया. बैठक में उप-निदेशक (प्रशासन) अंशुमान गुप्ता, कोविड के नोडल ऑफिसर डॉ. अजॉय बेहरा, उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्राकर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें