रायपुर। कोरोना से संक्रमित कवि मीर अली मीर की सेहत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेहद फिक्रमंद हैं. लिहाज वे खुद ही उनकी जानकारी सतत रूप से ले रहे हैं. दो दिनों पूर्व उन्होंने डॉ. सुनील खेमका से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. आज उन्होंने सीधे मीर साहब से वीडियो कॉल में बात कर उनका हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: अब मुख्यमंत्री भी मिले कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स की टीम कर रही निगरानी

इस दौरान मीर अली मीर ने सीएम भूपेश का अभार जताया. मीर अली मीर कोरोना संक्रमित हैं. निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवि मीर अली मीर से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीर अली मीर को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा  कि जल्दी ठीक हो लौटिए, कविताएं सुननी है. सीएम से बात कर मीर अली मीर बहुत खुश हुए.

इसके पहले भी ली थी जानकारी

इसके पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के जाने-माने कवि, साहित्यकार और गीतकार मीर अली मीर के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली थी. मुख्यमंत्री ट्वीट कर बताया था कि आज मैंने डॉक्टर सुनील खेमका से बात की और कोरोना से पीड़ित प्रदेश के ख्यातिनाम कवि मीर अली मीर के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बता दें कि मीर अली मीर पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके अलावा पत्नी, बेटे और बे​टियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. फिलहाल उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: लल्लूराम डाॅट काम मुहिम : कोरोना की डराती तस्वीरों के बीच हम मिलाएंगे उनसे, जो भरेगी आपमें साहस

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें