सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इंदौर में कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए है. पिछले 9 दिनों में ही 44 पॉजिटिव केस की पहचान हुई है. जिसमें 3 बच्चे भी शामिल है. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 48 पहुंच गई है.

भोपाल में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 10 साल का एक बच्चा भी पॉजिटिव मिला है. मिनाल रेसिडेंसी का रहवासी है. पिछले 10 दिनों में भोपाल में 79 केस मिल चुके हैं. भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 73 हो गई है. कोरोना को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है. सेकेंड डोज नहीं लगवाने वाले लोगों पर सख्ती होगी.

BREAKING: MP में पुलिस कमिश्नर सिस्टम के ड्राफ्ट को CM शिवराज ने दी मंजूरी, पुलिस कमिश्नर को सौंपे जाएंगे लॉ एंड ऑर्डर के अधिकार

एयरपोर्ट पर टेस्ट रेट हुआ कम

इंदौर में विदेश से जाने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए पहले 3450 रुपए देने होते थे. अब विदेश जाने वाले यात्रियों की इंदौर एयरपोर्ट पर 3150 रुपए में जांच होगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोरोना की जांच में ली जाने वाली रॉयल्टी को खत्म कर दिया है. कोरोना टेस्ट 300 रुपए कम में एयरपोर्ट पर शुरू होगा. विदेश जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है.

आज से डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान

भोपाल में शहरी क्षेत्रों को फुली वैक्सीनेटेड करने के लिए आज से डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. आज से हर रोज 8 वार्डों में घर-घर जाकर वैक्सीनेशन होगा. 8 अर्बन हेल्थ ब्लॉक की प्लानिंग के अनुसार वैक्सीनेशन किया जाएगा. घर-घर जाकर वैक्सीनेशन की जानकारी और लोगों को सेंटर तक लाने का काम किया जाएगा. दिसंबर तक 100 फ़ीसदी टीकाकरण का टारगेट है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus