रोहित कश्यप, मुंगेली. प्रदेश में कोरोना का आतंक जारी है. इसी बीच जिले के पथरिया स्थित शासकीय हाईस्कूल से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां कोरोना का विस्फोट हुआ है. इस स्कूल में पढ़ाई करने वाले 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. छात्रों की रिपोर्ट आने के बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी कोरोना से संक्रमित स्टूडेंट को होमआइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि 2-3 दिन पहले भी इस स्कूल में 2 शिक्षक और 4 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सभी शिक्षकों और छात्रों का कोरोना जांच करवाया गया, जिसमें 32 छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने बताया कि फिलहाल स्कूल को बंद रखा गया है. स्कूल के शिक्षक लगातार कोरोना संक्रमित छात्रों को मोटिवेट कर रहे हैं. साथ ही उनके घर के सदस्य कोरोना के संक्रमण में न आए इसलिए टेलीफोनिक सलाह दी जा रही है.

बता दें कि जिले के मुंगेली और लोरमी ब्लॉक के सभी शासकीय और गैरशासकीय स्कूल पखवाड़े भर से बंद हैं, क्योकि यहां 4 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना के केस है. वहीं जिले में केवल पथरिया ब्लॉक के स्कूल ही खोले गए थे. जहां अब धीरे-धीरे कोरोना का विस्फोट हो रहा है. जिला प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए यहां सख्ती से कदम उठाए जाने की जरूरत है.

बता दें कि जिले में वर्तमान में 463 कोरोना के एक्टिव केस दर्ज हैं, जबकि अब तक 218 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः अब और डराएगा कोरोनाः नए वेरिएंट ने दी दस्तक, काल बनके बरपाएगा कहर! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, जानिए क्या कहा