आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. जिले के रेलवे कॉलोनी में रहे रहे कई बच्चों का भविष्य खतरे में दिख रहा है. फिलहाल अभी परीक्षाएं चल रही है और रेलवे कॉलोनी में रह रहे बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है.

बता दें कि, कई दिनों से रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे कॉलोनी को खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं मामला संजय गांधी वार्ड का है. रेलवे प्रशासन यहां रह रहे घरों के लाइट के कनेक्शन कई दिनों से काट दिया है, जिसके चलते लोग परेशान हैं और इस समय 10 वीं 12 वीं के बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं. घर में लाइट ना होने के कारण बच्चे सड़क पर बैठकर स्ट्रीट लाइट के सहारे सड़क पर पढ़ने को मजबूर हैं.

बच्चों को कई प्रकार की समस्या आ रही है. साथ ही जीव जन्तु जैसे सांप-बिच्छू का खतरा बना हुआ है. इसके बाद भी अपना भविष्य बेहतर बनाने को मजबूर इन बच्चों का कहना है कि, जिला प्रशासन इनकी मदद करें. इनके घर में लाइट की व्यवस्था करवा दें, ताकि हम घर में रहकर पढ़ाई कर सकें और अपना भविष्य बेहतर बनाएं बस्तर के बच्चों के लिए सरकार बहुत कुछ सोच रही है. सरकार रेलवे में रहने वाले बच्चों के लिए जरूर सोचेगी बच्चों के मां-बाप के आंसू झलकते नजर आए वही बच्चे भी मायूस दिखे.

इसे भी पढ़ें- वेलेंटाइन डे से लापता युवक-युवती की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस…

वहीं इस मामले पर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि, बस्तर पहुंची राज्यपाल को हमने अवगत करवाया है कि, रेलवे के जमीन पर बसे करीब 400 लोगों के लिए चरणबद्ध तरीके से व्यवस्थापन के लिए जिला प्रशासन रेलवे अथॉरिटी के साथ समन्यवय कर रहा है. उनका कहना है कि, अभी रेलवे जमीन का सर्वे चल रहा है. इस वजह से कुछ दिक्कत तत्कालीन लोगों को फेस करनी पड़ रहा है. रेलवे अथॉरिटी ने उनकी बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया है, लेकिन लगातार हम रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. साथ ही राज्यपाल को भी इस बात से अवगत करवाया गया है. वह भी रेलवे अथॉरिटी से बात कर रही हैं. जल्द ही इस विषय में समाधान निकल कर सामने आएगा.